द फॉलोअप डेस्क
बिहार के दरभंगा से दिल को झकझोरने वाली एक खबर सामने आ रही है। यहां बदमाशों ने 8वीं क्लास के एक छात्र के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए उसका नाखून पिलास से उखाड़ लिया। वो इतने पर ही नहीं रूके, बदमाशों ने बच्चे को बचाने आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की। घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले पिलास से बच्चे के नाखून उखाड़े। फिर बच्चे की चीख सुनकर उसे बचाने आई बच्चे की मां को बेरहमी से पीटा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।गांव से उठाकर ले गए थे बदमाश
घटना में पीड़ित छात्र की पहचान अखतबारा गांव टोल निवासी बिरजू के रूप में की गई है। पीड़ित छात्र मिडिल स्कूल अखतबारा में 8वीं क्लास में पढ़ता है। उसकी मां ने जानकारी दी कि बदमाश बिरजू और उसकी मां रेणु देवी को एक बंद गाड़ी में उठाकर गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर मोहनपुर गांव ले गए। लेकिन इसकी जानकारी गांव वालों को मिल गई। ऐसे में गांववालों ने मोहनपुर तक पहुंचकर बंधक मां-बेटे को बचाया। हालांकि, तब तक बदमाश बच्चे के साथ बर्बरता कर चुके थे। साथ ही उन्होंने रेणु देवी की भी बेरहमी से पिटाई की। ऐसे में घटना से नाराज गांव के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। अभी घायल बच्चे का इलाज चल रहा है।
नामजद प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में मां-बेटे के आवेदन के आधार पर बड़गांव थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अखतबारा गांव के रहने वाले अमित यादव और शोभा यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।